Google Adsense Account कैसे बनायें ?

एक ब्लॉगर के रूप में, आपने निश्चित रूप से Google AdSense कार्यक्रम के बारे में सुना होगा। इस पोस्ट में आप जानेंगे Hindi Blogger Google AdSense Account कैसे बनाये? गूगल एडसेंस सबसे बढ़िया विज्ञापन कार्यक्रमों में से एक माना जाता है. अगर आप Google Adsense से पैसे कमाना चाहते हैं.

तो सबसे पहले आपको एक Google Adsense Account create करना होगा | इस article में आप यही सीखने वाले हैं कि Google Adsense Account कैसे बनाया जाता है ? इसके साथ ही आप यह भी सीखेंगे कि Google Adsense Account को अपने वेबसाइट या फिर youtube के साथ कैसे link कर सकते हैं.

Google Adsense क्या है ?

Google adsense एक advertisement program है, जिसे Google द्वारा ही बनाया गया है। Google अपने ads उन्ही website और blog पर दिखता है जहाँ पर लोग online visit करते है.

ताकि वह अपने advertiser के product या service का promotion कर सके। blog में Google adsense से विज्ञापन दिखाकर पैसे कमाने का एक आसान तरीका है.

Google adsense से online earning करने के लिए सबसे पहले आपको अपने blog या website को adsense से connect करना पड़ता है।

जो हमने आगे इसी पोस्ट में बताया है की WordPress blog के लिए Google Adsense Account कैसे बनायें ? एवं WordPress blog को Google adsense से कैसे connect करें ?

Google AdSense अकाउंट बनाने के लिए आवश्यक जानकारी:

  • Google खाता: आपको एक Google खाते की आवश्यकता होगी। अगर आपके पास Google खाता नहीं है, तो आप इसे Google वेबसाइट पर बना सकते हैं।
  • साइट का यूआरएल: आपको अपनी साइट का यूआरएल प्रदान करना होगा।
  • पता: आपको अपना पता प्रदान करना होगा।
  • फोन नंबर: आपको अपना फोन नंबर प्रदान करना होगा।
  • बैंक खाता: आपको अपना बैंक खाता नंबर प्रदान करना होगा।

Adsense अकाउंट कैसे बनाते हैं ?

Adsense Account बनाने के लिए सबसे पहले Adsense.google.Com पर जाये, और Get Started पर क्लिक करें |

एडसेंस वेबसाइट पर जाने के बाद जीमेल से Sign Up करना होगा | यहां पर पॉपअप पेज दिखाई देगा |

जीमेल आईडी और पासवर्ड से अकाउंट में Login करें |

Your Website: यहां अपर अपने ब्लॉग का Url यानि की Domain नाम टाइप करें |

Yes/No में जबाब दें |

Country Choose : आप जिस देश में रहते है उस देश का चुनाव करें |

Agreement करने के लिए ऑप्शन पर टिक करें

Create Account पर क्लिक करके फायनली अकाउंट बनाये | इसके आबाद आप देखेंगे की आपका अकाउंट बनकर तैयार हो गया है |

एडसेंस के अकाउंट बनकर तैयार हो गया है | अब आप आसानी से यूज में ले सकते है |

एडसेंस पेमेंट मेथड

  • Account Type में Individual सेलेक्ट करें |
  • Address Line 1 , Line 2 में पता सही सही भरिये |
  • City टाइप कीजिये |
  • Postal Code टाइप कीजिये |
  • State में राज्य सेलेक्ट करें |
  • Phone Number में मोबाइल नंबर टाइप करें |
  • Submit बटन पर क्लिक करें |

अब आपका Adsense Account पूरी तरह से बन चूका हैं | इस तरह से कभी भी Adsense अकाउंट बनाया जा सकता हैं | एडसेंस अकाउंट बनाते समय गलत जानकारी कभी न भरें |

यदि आप गलत जानकारी भरते है तो आपको बाद में एड्रेस वेरिफिकेशन में प्रॉब्लम हो सकती है | यदि आप सही में एडसेंस अकाउंट बढियां और सिक्योर रखना चाहते है तो एडसेंस द्वारा दिए गए सभी नीयमो को जानिए |

Leave a comment